उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) ओवरलोडिंग.अवैध खनन पर चलाए जा रहे अभियान पर.पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 13 वाहन सीज.मचा हड़कंप।।

ओवरलोडिंग और अवैध खनन को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत दून पुलिस का चला डंडा चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले 13 डम्परो को किया सीज।
देहरादून- एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश पर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहनो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु दून पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके बाद दून पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।-
सघन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान थाना सेलाकुई में ओवरलोडिंग करने पर 06 डम्परों को सीज कर दिया गया है गुरुवार को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान 6 वाहनों को ओवरलोडिंग तथा बॉडी से बाहर माल होने पर सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शीतकालीन चारधाम यात्रा डीजीपी ने पांच जनपदों के एसएसपी को जारी किये यह निर्देश।।

विवरण सीज वाहन
1-UK07CD-1969
2-UK07CD-1183
3-UK07CB-6776
4-UK07CB-4622
5-UK07CD-2963
6-HR-58B-2168
जबकि थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सघन चौकिंग के दौरान 07 वाहनों को ओवरलोडिंग तथा बॉडी से बाहर माल होने पर सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किये चौकी प्रभारीयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव. अच्छा काम करने पर दो अपर उप निरीक्षकों को भी चार्ज.देखें आदेश ।।

विवरण सीज वाहन
1- UK08CB-2532
2- HP17H-7542
3- UK16CA-9966
4- HR58D-9925
5- UK07CD-1255
6- UK07CB-6768
7- UK07CD-0450
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि इस तरह के सघन चेकिंग अभियान नियमित चलाए जाएंगे पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून न्यूज़

Ad
To Top