उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई दो कालोनियां की जमीनदोज।।


जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक-08.05.2024 को शहर काशीपुर में विभिन्न जगहों पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा उपजिलाधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। तहसील काशीपुर के मौ0 खालसा, तहसील काशीपुर व आशियाना कालौनी बैलजुड़ी तहसील काशीपुर के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) पालम सिटी शिव मदिर में वैदिक रीति से मूर्ति स्थापना कार्यक्रम प्रारंभ.13 दिसंबर को होगा महाप्रसाद वितरण. दर्शनार्थ खोला जाएगा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर।।।


उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन/कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ता/ विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से अवर अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय काशीपुर व अवर अभियंता, मुख्यालय एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी आज की कार्यवाही में सम्मिलित रहे। Kashipur news

Ad
To Top