: हल्द्वानी-: जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा नैनीताल ने सेवा पुस्तिकाओं में त्रुटि होने पर सफेदा (whitener) का प्रयोग किये जाने को गंभीरता से लिया है जिसके चलते उन्होंने समस्त खण्ड उप शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए व्हाइटनर के ना प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी की सेवा पुस्तिका जो कि एक महत्वपूर्ण अभिलेख है. के रख रखाय में की जाने वाली प्रविष्टियों त्रुटि होने पर सफेदा व्हाइटनर का प्रयोग कर सुधार किया जा रहा है. जो कि नियमों के विरूद्ध है, जबकि सेवा पुस्तिका में किसी भी प्रकार की अंकना/प्रविष्टि को सुधार किया जाना होता है तो उसे कटिंग कर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए हिए।
जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने सभी अधीनस्थ संबधित कर्मचारियो / पटल सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सेवा पुस्तिकाओं में त्रुटियों को सुधारने हेतु सफेदा का प्रयोग ना किया जाए, और यदि ऐसा किया जाता है तो संबधित पटल सहायक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।