उत्तराखण्ड

कोरोना वायरस दक्षिण कोरियाई महिला की हुई जांच,

पंतनगर
कोरोना वायरस के चलते पंतनगर एयरपोर्ट को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है विदेश से आने वाले एवं जाने वाले हर किसी भी यात्री को उधम सिंह नगर स्वास्थ्य विभाग एवं श्री राममूर्ति चिकित्सालय बरेली की टीम सघन जांच कर रही है।


पंतनगर हवाई अड्डे के निदेशक डॉ एस के सिंह ने बताया कि जब से देश में कोरोना वायरस को लेकर के गतिविधियां प्रारंभ हुई है तब से अब तक पंतनगर में एयरपोर्ट में करीब ढाई हजार यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है इसके अलावा प्रतिदिन 4 लैंडिंग टेकऑफ 250 यात्रियों की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी विदेश से आने जाने वाले यात्रियों के साथ साथ दक्षिण कोरिया से पहुंची एक महिला यात्री का भी स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया जिसे नेगेटिव पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई.अवैध कॉलोनी की जमीनदोज ।।


गौरतलब है कि पंतनगर एयरपोर्ट से प्रतिदिन चार फ्लाइटों का संचालन होता है जिसमें करीब 300 यात्रियों का आवागमन रहता है लेकिन अभी तक किसी भी यात्री में इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं फिर भी अधिक सतर्कता बरतते हुए पूरे पंतनगर एयरपोर्ट को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखकर सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)शहीद परिवार के साथ भी कर दी धोखाधड़ी. एसटीएफ की कार्रवाई 5 गिरफ्तार।।
To Top