उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट-@_मौसम विभाग की लाल चेतावनी यहां दो दिन रहेंगे जनपदों पर भारी, मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश।।

Ad

देहरादून-: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है मौसम विभाग ने 19 और 20 जुलाई को रेड अलर्ट जारी करते हुए 4 दिनों का मौसम की चेतावनी जारी की है जिसके तहत 19 तारीख को उत्तराखंड राज्यके देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बरसात में हो रही थी जिस्मफरोशी, दो पुरुष के साथ तीन महिला पकड़ी, मिला आपत्तिजनक सामान।।


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 20 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत ,उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े-बड़े भूस्खलन और चट्टानें गिरने के कारण कई कई सड़कों राजमार्गों मे अबरोध उत्पन्न होने की बात कही गई है तथा कुछ स्थानों पर नालो और नदियों का जल स्तर में अचानक उल्लेखनीय वृद्धि हुई हो सकती है जबकि 18 जुलाई को राज्य में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर,पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त की गई है

To Top