
Uttrakhand City News: उत्तराखंड में रात से भारी बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में बड़ी खबर आ रही है उत्तरकाशी जनपद के
तहसील बड़कोट के स्थान सिलाई वैण्ड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है उक्त स्थान हेतु
एस0डी0आर0एफ0 पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पर है 8 से 9 मजदूर लापता बताये गये है । सर्च अभियान गतिमान है तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई

बैण्ड के के पास दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी है जिसके संबंध में NH बडकोट को मैं माल खोलने प्रारंभ कर दिया है। इसके अतिरिक्त स्थान कुथनौर में भी अतिवृष्ट तथा बादल
फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है वर्तमान समय में कुथनौर मे स्थिति सामान्य है किसी प्रकार की कोई जनहानि पशु हानि नही हुयी है।
जनपद में रात से जारी वर्षा के दृष्टिगत
- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालिगाड, कुथनोर, झाझरगड के पास तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला बिशनपुर, लालढांग, नालूणा में बाधित हुआ है।
- सिलाई बैंड के पास रात्रि में अतिवृष्टि के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोटा, स्वास्थ्य विभाग , पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र में रहते हुए राहत बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है। उत्तरकान्यूजज
