उत्तराखण्ड

(रेड अलर्ट)भारी वर्षा की चेतावनी : चम्पावत जनपद रेड अलर्ट पर ।।

Ad

चम्पावत

भारी वर्षा की चेतावनी : चम्पावत जनपद रेड अलर्ट पर

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 29 जून, 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद चम्पावत में दिनांक 29 एवं 30 जून, 2025 के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, दिनांक 01 एवं 02 जुलाई, 2025 को राज्य के समस्त जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा तीव्र से अति तीव्र वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)राज्य में भारी बरसात,तीन घंटे का मौसम पूर्वानुमान.चारधाम यात्रा रोकी गई.

उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत श्री मनीष कुमार द्वारा जनहित में निम्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं: IRS (Incident Response System) में नामित समस्त अधिकारी High Alert की स्थिति में रहें। NH, PWD CPT/LGT, PMGSY CPT/LGT तथा NPCC CPT/POU के संबंधित अधिकारी ठूलीगाड़ मोटर मार्ग अथवा अन्य मार्गों के अवरुद्ध होने की स्थिति में पूर्ण सावधानी के साथ मार्गों को शीघ्रता से खुलवाना सुनिश्चित करें। समस्त तहसीलदार एवं राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् रूप से उपस्थित रहें। सभी थाना एवं चौकी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सेट सहित High Alert में रहें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)फिर बजी पंचायत चुनाव की डुगडुगी,इस दिन होंगे पंचायत चुनाव ।।

किसी भी प्रकार की आपदा सम्बन्धी सूचना तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को निम्नलिखित माध्यमों से दी जा सकती है:

दूरभाष संख्या: 05965-230819 / 230703 (1077)

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)29-30 जून को भारी वर्षा के चलते आई अलर्ट की खबर

मोबाइल नंबर: 9917384226, 7895318895

जनपद प्रशासन द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम की चेतावनियों को दृष्टिगत रखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतें तथा अनावश्यक रूप से नदी/नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं।

To Top