उत्तराखण्ड

(यात्रियों को होगा फायदा) लालकुआं से जल्द चलेगी कई नई और ट्रेन ।।

Ad

Uttarakhand city news पर्यटन प्रधान राज्य में रेल सेवा अग्रणी रहे इसको लेकर रेल प्रशासन भी लगातार कमर कस है रेल सुविधा और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राज्य में रेल नेटवर्क को और बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रेल मंत्री अश्विनी वाष्णैव से राज्य में बेहतर रेल कनेक्टिविटी को लेकर अनुरोध करते रहते हैं इन सबके बीच हर वर्ष ग्रीष्म कल में समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा दीपावली से पूर्व चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन भी लगातार मिलती रही हैं इन सब के बीच पिछले दो वर्ष में लाल कुआं रेलवे स्टेशन से अनेक लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन कर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तथा कर्नाटक तक की ट्रेनों का संचालन यहां से प्रारंभ किया गया जिसमें कई एक्सप्रेस ट्रेन ऐसी भी रही जो ट्रैफिक हिसाब से काफी सफल साबित हुई इन सब के बीच लगातार यात्रियों की मांग गुजरात,असम,तथा दक्षिण भारत के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के संचालक को लेकर इज्जतनगर मंडल से लगातार अनुरोध किया जाता रहा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के लिए बड़ा प्रयास किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा सांसद अजय भट्ट के लगातार प्रयास के बाद एक बार फिर कुमाऊं मंडल को पांच और एक्सप्रेस ट्रेन मिलने की संभावना है जिसके लिए रेलवे ने अपना प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में गुजरात के लिए एक और ट्रेन लालकुआं से प्रारंभ हो सकती है रेलवे ने काठगोदाम से सूबेदारगंज (इलाहाबाद) लालकुआं से ओखा तक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा लालकुआं से कामाख्या तथा एक अन्य और साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं से बांद्रा के बीच चलाने की तैयारी रेल प्रशासन कर रहा है जबकि एक और ट्रेन रामनगर-उदयपुर सिटी के लिए भी दो दिन के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी रेलवे ने बोर्ड को भेजा है जहां से अनुमति मिलने के बाद इन रेल सेवाओं से पर्यटकों और आम नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी ।

To Top