उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात और बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी. येलो.ऑरेंज.अलर्ट भी जारी।

देहरादून-: मैदानी क्षेत्रों में जहां लू और तेज गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त है वही पर्वतीय क्षेत्र में हुई बरसात के बाद तापमान में गिरावट आई है जिसके साथ ही लोगों में कुछ राहत है सोमवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कच्चे मकान और असुरक्षित भवनों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है और प्रशासन को बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। आम लोगों से घर में रहने और गरज के समय बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। पशुओं को भी खुले में नहीं रखने को कहा है।

Ad
To Top