अल्मोड़ा

मौसम ब्रेकिंग-: मौसम विभाग ने जारी किया मौसम पूर्वानुमान,हो सकती है बरसात, जाने 24 घंटे का पूर्वानुमान।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी उत्तराखंड के लिए 5 दिनो का जनपद स्तरीय
मौसम पूर्वानुमान के तहत 1 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है जबकि राज्य के अनक जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा वहीं मौसम

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)IMD ने किया तीन जनपदों के लिए अलर्ट. भूस्खलन से कई राजमार्ग बाधित.

विभाग ने 2 अक्टूबर 3 अक्टूबर 4 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों एवं उससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए कुमाऊं क्षेत्र में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी जताई है मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को आकाशीय बिजली की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि कहीं कहीं बिजली गिरने के साथ जान माल की संभावना बन सकती है इस दौरान गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने तथा गर्जन के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधने की भी हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक व आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.बच्चों के स्कूलों में छुट्टी।।।

अगले 24 घंटों की बात की जाए तो इस दौरान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सेतु आयोग की बैठक में सीएम धामी ने दिए अहम निर्देश ।।

केरल, लक्षद्वीप, झारखंड के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर में हल्की बारिश संभव है।

To Top