उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) रामनगर में हुई सबसे अधिक बरसात. जनजीवन अस्त व्यस्त.पूरे राज्य में हो रही है लगातार बरसात. अभी और होगी बरसा और ओलावृष्टि।।

देहरादून-: मौसम विभाग की चेतावनी का पूरा असर उत्तराखंड में देखा जा रहा है लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है रामनगर क्षेत्र में सबसे अधिक बरसात होने के चलते नदी नाले उफान पर है जिसके चलते बस बहने से 20 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी यहां 59 मिलीमीटर बरसात राज्य में सबसे अधिक मौसम विभाग ने दर्ज की है लैंसडाउन में 18 कोटी में 44 सतपुली में 45.5 रानी चोरी में 34 मसूरी में 31.5 चंबा में 29.5 जौलीग्रांट में 27. 5 चकराता में 26. नैनीबाग में 25 रायवाला में 24.5 कोटद्वार में 23 सहस्त्रधारा और धनोल्टी में 22.5 मिलीमीटर बरसात हुई है जबकि राजचौरी में 22 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इस तरह लगातार पहाड़ों में हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है मौसम विभाग का कहना है कि टिहरी.पौड़ी .अल्मोड़ा .उधमसिंह नगर तथा नैनीताल जनपद में कही कही ओलावृष्टि और तेज बौछार होने की संभावना है राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम चमक और गरज के साथ बरसात हो सकती है।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top