देहरादून-: मई महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है जून माह प्रारंभ होने की ओर है ऐसे में अभी भी उत्तराखंड राज्य में आने वाले 4 दिनों तक मौसम में ठंडक देखने को मिल सकती है राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने यह यलो चेतावनी जारी करते हुए 29 मई से लेकर 1 जून तक झौकेदार हवाएं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई को जहां मौसम शुष्क रहेगा वही 29 मई से 1 जून तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है 29 मई को राज्य में कही कही गर्जन के साथ

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है साथ ही 30 मई को राज्य के अधिकांश जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने तथा 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौ केदार हवाएं चलने की बात मौसम विभाग कर रहा है मौसम विभाग ने 30 मई को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. बागेश्वर .अल्मोड़ा. देहरादून. हरिद्वार. एवं रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक चलने की संभावना है वहीं 1 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झौकेदार हवाएं चलने की बात मौसम
विभाग ने कही है मौसम विभाग का कहना है कि किसी येलो अलर्ट के चलते झौकेदार हवाएं चलने से बागवानी को नुकसान पहुंच सकता है बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने 28 से 1 जून तक राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना व्यक्त की है।।




