उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट (उत्तराखंड) पारा बढ़ने से गर्मी से राहत नहीं .पर्वतीय क्षेत्र में मामूली बरसा. अनेक जनपदों में रहेगा मौसम शुष्क मैदानी क्षेत्र में हीटवव।

देहरादून -:मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्र में जहां बरसात और बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है वही मैदानी क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है मौसम विभाग ने 6 मई तक जारी मौसम पूर्वानुमान में मैदानी क्षेत्र में कोई राहत की बात नहीं कही है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में उच्च हिमालय क्षेत्र जैसे स्थानों में बारिश बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग कह रहा है पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो चंपावत में 42 लोहाघाट. मुक्तेश्वर में 04 , हरसिल में 03 देवीधुरा और नैनबाग में 2, 5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है जिससे जाहिर होता है कि अभी पर्वतीय क्षेत्र में ही बरसात से कुछ राहत है 6 मई तक जारी मौसम बुलेटिन में राजकीय पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ बरसा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है वहीं 5 मई को उत्तरकाशी .रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्र में कई कई बहुत हल्की बरसात और गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 6 मई को क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और चमक के साथ वर्षा हो सकती है तथा शेष राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा जिससे गर्मी से इस क्षेत्र के लोगों को कोई राहत होती हुई नहीं दिखाई दे रही है कुल मिलाकर अभी मैदानी क्षेत्र में बरसात के कोई आसार होते हुए नहीं दिख रहे हैं हीटवेव बढ़ने से जिससे तापमान तेजी के साथ बढ रहा है और लोग घर से बाहर निकलने से पहले तैयारी करके निकल रहे हैं।

To Top