उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)रेलवे की स्टैंडिंग कमिटी उत्तराखंड के दौरे पर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करेंगी निरीक्षण. ।।

देहरादून-: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों को देखने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन के साथ रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी उत्तराखंड में 2 दिन के दौरे पर आ रही है तथा राज्य में गेज परिवर्तन के साथ नई रेल लाइन और राज्य में हो रहे रेल विद्युतीकरण सिग्नल के अलावा चल रहे स्पेशल रेलवे कार्य के साथ-साथ चारधाम रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर स्टैंडिंग कमेटी योग नगरी ऋषिकेश लालकुआं तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण करेगी तथा यहां चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य को भी देखेगी।
आ रही खबरों के अनुसार महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन से रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी 8 सितंबर को देहरादून पहुंचेगी तथा वहां चल रहे चारधाम रेलवे प्रोजेक्ट के अलावा अन्य निर्माण कार्य को देखने के बाद 9 सितंबर को सुबह 9:00 बजे वह लालकुआं के लिए प्रस्थान करेगी तथा ठीक 1:00 बजे से 4:00 दोपहर तक लालकुआं रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्यों को देखेगी जिसके बाद स्पेशल ट्रेन 4:30 काठगोदाम में पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेगी तथा रात्रि में महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर को 12:30 बजे रात को काठगोदाम से चलकर सुबह 6:00 बजे योग नगरी ऋषिकेश में पहुंचेगी तथा वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद 11 सितंबर को रात्रि में 11:00 बजे प्रस्थान कर महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन 12 सितंबर को 9:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

To Top