चमोली से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां तहसील थराली के हाटकल्याणी गांव के निकट 4 बच्चे नदी मे डूब गए है प्राप्त सुचना के अनुसार ये बच्चे कल से लापता थे बताया जाता है कि देवाल में केल नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल दिया है. वही मौके पर पहुंचे थराली उपजिलाधिकारी चमोली के अनुसार देवाल विकास खंड में 4 बच्चे की पानी में डूबे कल दोपहर को बच्चे घर से नहाने के लिए नदी किनारे गए थे कल से ही बच्चे लापता बताए जा रहे थे स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया । मृतकों की पहचान अंशुल पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी इच्छोली उम्र 17 वर्ष. प्रियांशु पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ईच्छोली उम्र 16 वर्ष. धर्मेंद्र पुत्र भरत सिंह निवासी ईच्छोली उम्र 15 वर्ष. लगती पुत्र राकेश मिश्रा निवासी देवाल उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
