मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में 16वें वित्त आयोग को राज्य की ओर से प्रेषित की जाने वाली संस्तुतियों की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी विभागों की प्रथम बैठक आहूत की गई। बैठक में राज्य के सन्दर्भ में 16वें वित्त आयोग के सभी बिन्दुओं तथा विभिन्न पहुलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आनंदवर्धन, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव श्री दिलीप जावलकर, श्री वी षणमुगम, श्री अरविन्द सिंह हयांकी, डा0 रंजीत कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे।