उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) डंपर चोरी के बारह घंटे के अंदर अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य डंपर सहित गिरफ्तार.एक फरार ।‌

मेवात (नूहु) हरियाणा के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को 12 घंटे के अन्दर दिल्ली हरियाणा बार्डर से किया गिरफ्तार।अभियुक्त के कब्जे से लगभग 85 लाख रू0 कीमत का 16 टायरा डम्फर किया बरामद ।।

अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिये ट्रक की नंबर प्लेट पर पीला रंग कराकर पहचान छिपाने का किया गया था प्रयास।
घटना में शामिल गिरोह का सरगना अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमें गठित कर दी जा रही हैं दबिशें।

घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड सहित विभिन्न प्रांतो में वाहन चोरी के कई अभियोग हैं पंजीकृत। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी डम्फर चोरी की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से अभियुक्त चोरी के डम्फर को नरेला दिल्ली में इंडस्ट्रियल एरिया में छोडकर हो गये थे फरार।
थाना सहसपुर
दिनांक 26/03/2024 को वादी मौ0 सारिक पुत्र स्व0 शकूर निवासी छोटा रामपुर, पो0ओ0 रामपुर कला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना सहसपुर में लिखित सूचना दी कि दिनांक 25-26/03/24 की देर रात्रि मे उनके 16 टायरा डम्फर सं0 : यू0के0-07-सीबी-9843 को उनके चालक द्वारा छोटा रामपुर जीपी स्फेयरिंग फैक्ट्री के पास लाकर मेन रोड पर खडा किया था, जिसे रात मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। प्राप्त तहरीर पर थाना सहसपुर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्थानीय निकाय चुनाव. यहां नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर के दायित्वों में फेर बदल ।।

वाहन चोरी की घटना के त्वरित अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही सहसपुर पुलिस तथा एसओजी ग्रामीण की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त की गई।

पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से पुलिस टीम को घटना में मेवात, हरियाणा के गैंग के शामिल होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्काल अलग-अलग टीमों को गैर प्रान्त दिल्ली, हरियाणा व अन्य सम्भावित स्थानों को रवाना किया गया। इसी बीच पुलिस टीम को स्थानीय मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि, डम्फर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त उक्त डम्फर को काटने के लिये नूंह मेवात हरियाणा ले जा रहे हैं तथा पुलिस से बचने के लिये उनके द्वारा डम्फर की नम्बर प्लेट को बदलकर उस पर पीला पेंट किया गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल एक अभियुक्त मुशताक पुत्र फज्जू उर्फ फजुरुद्दीन निवासी बडेड, 145 मेवात कारी, थाना पुन्हाना, जिला नूहु, हरियाणा को दिल्ली हरियाणा बार्डर हाईवे पर स्थित बंकोली गांव से घटना में चोरी किये गये डम्फर के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त आरिफ पुत्र मौज खान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पूछताछ में अभियुक्त मुशताक द्वारा बताया गया कि घटना में फरार अभियुक्त आरिफ उनका गैग लीडर है, उनके द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड, हरियाणा, उ0प्र0, हिमांचल से कई ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तों द्वारा MASTER KEY की सहायता से ट्रक में घुसकर उसका जी0पी0ए0 खोलकर तोड दिया जाता है तथा MASTER KEY से वाहन को स्टार्ट कर मेवात ले जाकर उसे कटवा दिया जाता है। अभियुक्तों द्वारा दिसम्बर 2023 में हर्बटपुर क्षेत्र से डम्फर चोरी किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से अभियुक्त नरेला इण्डस्ट्रीयल एरिया दिल्ली में चोरी के डम्फर को खडा कर मौके से फरार हो गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) [खुशखबरी]. मिले18 ड्रग इंस्पेक्टर और इस लैब को मिला NABL प्रमाणपत्र।।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- मुस्ताक पुत्र फज्जू उर्फ फजुरुद्दीन निवासी बडेड 145 मेवात कारी असलम के पीछे, थाना पुन्हाना, जिला नूहु, हरियाणा, उम्र – 25 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भूस्खलन और बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित, यह राष्ट्रीय राजमार्ग इतने दिन रात्रि में रहेगा बंद।।

वांछित अभियुक्त:-

1- आरिफ पुत्र मौज खान निवासी बिसरु थाना पुन्हाना जिला नूहु मेवात हरियाणा

बरामदगी :-
1- एक डम्फर 16 टायरा यू0के0-07-सीबी-9843
अनुमानित कीमत ( 85 लाख रुपये )

पुलिस टीम :-
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर
2-व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी
3-उ0नि0 विवेक भण्डारी
4-उ0नि0 विनय मित्तल
5-हे0कानि0 जितेन्द्र
6-कांनि0 1747 मन्दीप गिरी

एसओजी देहात टीम:-

1-उ0नि0 दर्शन काला
2-उ0नि0 आदित्य सैनी
3-हे0कानि0 विशाल
4-कानि0 जितेन्द्र ,
5-कानि0 नवीन कोहली
6- कानि0 मनोज
7- कानि0 विरेन्द्र गिरी

Ad
To Top