उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)इस जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बज गई डुगडुगी. रिक्त पदों के लिए यह है नाम वापसी की अंतिम तिथि ।।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) उधमसिंह नगर उदयराज सिंह ने उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद के त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी की है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने बताया कि 20 एवं 21 सितम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जायेगें, 22 सितम्बर, 2023 को पूर्वान्ह से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी, 23 सितम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे त कनाम वापसी, 24 सितम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतिक आवंटन किये जायेगें। उन्होने बताया कि 05 अक्टूबर, 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक मतदान किये जायेगें एवं 07 अक्टूबर, 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।
उन्होने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के नामाकंन पत्र दाखिल करने, उनकी जाॅच करने, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य एवं मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय (विकास खण्ड) पर की जायेगी।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड बाजपुर के ग्राम पंचायत टाण्डाआजम के सदस्य क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत केलाबन्दवारी में प्रधान ग्राम पंचायत, विकास खण्ड सितारगंज के ग्राम पंचायत बलखेड़ा में प्रधान ग्राम पंचायत, जसपुर के ग्राम पंचायत दुर्गापुर में प्रधान ग्राम पंचायत में उप निर्वाचन कराये जाने है। उन्होने बताया कि इसी तरह विकास खण्ड खटीमा के ग्राम पंचायत बिल्हरी, वार्ड संख्या-10 में सदस्य ग्राम पंचायत, सितारगंज के ग्राम पचायत बैकुण्ठपुर वार्ड संख्या-10 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत तुर्कातिसौर वार्ड संख्या-01 में सदस्य ग्राम पंचायत, सरोजा के वार्ड संख्या-08, ऐचता के वार्ड संख्या-06, खमरिया के वार्ड संख्या-05, देवीपुरा के वार्ड संख्या-05, धुसरी के वार्ड संख्या-07, गौरीखेड़ के वार्ड संख्या-11 एवं ग्राम पंचायत हल्दुआ के वार्ड संख्या-03 में सदस्य ग्राम पंचायत में उप निर्वाचन कराये जाने है। विकास खण्ड रूद्रपुर के ग्राम पंचायत मल्सागिरधरपुर वार्ड संख्या-02 व अजीतपुर वार्ड सख्या-02, विकास खण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत रूपपुर के वार्ड संख्या-03, ग्राम पंचायत रायपुर के वार्ड संख्या-02 व 04, मोतियापुर के वार्ड संख्या-02 व 08, अलखदेवी के वार्ड संख्या-01, डौंगपुरी के वार्ड संख्या-07 व 08, अलखदेवा के वार्ड संख्या-06 व 07, ग्राम पंचायत गदरपुरा के वार्ड संख्या-12 में सदस्य ग्राम पंचायत हेतु उप निर्वाचन किये जाने है। विकास खण्ड बाजपुर के ग्राम पंचायत खम्बारी के वार्ड संख्या-01 व 03, विकास खण्ड जसपुर के ग्राम पंचायत दुर्गापुर के वार्ड संख्या-09 एवं किलावली के वार्ड संख्या-11 में उप निर्वाचन किये जाने है।
जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये है। उन्होने विकास खण्ड खटीमा हेतु प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी धमेन्द्र सिंह कन्याल को निर्वाचन अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गणेश सिंह महर को सहायक निर्वाचन अधिकारी, सितारगंज हेतु खण्ड विकास अधिकारी चिंताराम आर्य को निर्वाचन अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी केएस सावंत को सहायक निर्वाचन अधिकारी, रूद्रपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी असित आनन्द को निर्वाचन अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती रेनू बिष्ट को सहायक निर्वाचन अधिकारी, गदरपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी को निर्वाचन अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सुभाषनी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, बाजपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी बसन्त बल्लभ जोशी को निर्वाचन अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी कुन्दन सिंह बिष्ट को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं विकास खण्ड जसपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी को निर्वाचन अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी (द्वितीय) शमीम अहमद को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। उधमसिंह नगर न्यूज़

To Top