उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)तीन माह के हाथी के बच्चे ने ले लिया,टाइगर से पंगा,घायल ।।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाव की अदनान रेंज में एक मासूम हाथी का बच्चा घायल अवस्था में मिलने से टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया तुरंत ही वन विभाग की सुरक्षा गस्त टीम ने अधिकारियों की देखरेख में घायल हाथी के बच्चे का सकुशल रेस्क्यू कर उसे संघन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है वन अधिकारियों की जांच पड़ताल में हाथी के बच्चे को देखने पर यह ज्ञात हो रहा है कि उसको बाघ के द्वारा घायल किया गया तथा उसके शरीर तथा पैरों पर बाघ के हमले के निशान पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर)उत्तराखंड और SDRF के हेड कांस्टेबल आशिक अली ने ऐसे बचाया शिव भक्त को गंगा में डूबने से ।।


जानकारी के अनुसार बीते रोज मंगलवार को कालागढ़ रेंज के अंतर्गत स्थित हाथी कैंप में उक्त हाथी के बच्चे को उपचार हेतु ले जाया गया जिसका उपचार वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी कार्वेट टाइगर रिजर्व रामनगर की देखरेख में किया जा रहा है वर्तमान में उक्त हाथी के बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर है जिसकी सघन निगरानी डॉक्टर दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर शालिनी जोशी उपप्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ तथा नंदकिशोर वन क्षेत्र अधिकारी कालागढ़ की देखरेख में किया जा रहा है बताया जाता है कि यह तीन माह का नर हाथी का बच्चा घायल अवस्था में टाइगर रिजर्व की स्थानीय स्टाफ टीम द्वारा वन सुरक्षा गस्त के दौरान देखा गया था।। रामनगर न्यूज़

To Top