
देवभूमि में देश के प्रधानमंत्री जहां कुमाऊँ मंडल के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पूजा अर्चना के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर साथ ही सेना के जवानों का हौसला अफजाई करते हुए जहां दिख रहे हैं उसके ठीक देश के प्रमुख उद्योगपति गढ़वाल मंडल में देव स्थल बदरीनथ धाम में पहुंचे हैं।

विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए उन्होंने बदरीनाथ धाम में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और बदरीनाथ केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ की धन राशि दान दी इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय एजेंद्र द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा शाॅल ओढा कर उनका सम्मान किया गया।।

