रुद्रपुर, -: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी 2024 को 11 बजे देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे अस्थाई हैलीपैड उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान रूद्रपुर पहुचेगे। तद्दपश्चात मुख्यमंत्री मुख्य बाजार रूद्रपुर से गॉधी पार्क तक रोड-शो एवं गॉधी पार्क में आयोजित ’’नारी शक्ति वंदन महोत्सव’’ में प्रतिभाग करेगें। मुख्यमंत्री 02.30 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड से देहरादून के लिये प्रस्थान करेगें।