उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(लालकुआं) फिर स्लीपर फैक्ट्री के तालाब में पानी पीने पहुंचा भालू.मचा हड़कंप. देखें वीडियो।।।

लालकुआं-: रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में स्लीपरों को पकाने के लिए बनाए गए तालाब में पानी पीने के लिए एक बार फिर भालू ने स्लीपर फैक्ट्री में दस्तक दी और उसने वहां अपनी प्यास बुझाई , गुरुवार को फिर देर रात्रि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से निकलकर भालू जंगल से पानी की तलाश करने

आईटीबीपी के समीप रेलवे स्लीपर फैक्ट्री के अंदर बने तालाब तक जा पहुंचा अचानक भालू के पहुंचने से वहां पर हड़कंप मच गया आईटीबीपी और 25 एकड़ कॉलोनी क्षेत्र के श्वान पशुओं ने भालू को देखकर भौकना प्रारंभ किया जिसके बाद वहां कार्य कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को दी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को एक वयस्क मादा भालू इसी स्लीपर फैक्ट्री में आ धमका था जिसके बाद रात भर वन विभाग द्वारा चले रेस्क्यू अभियान के बाद बुधवार को सुबह तड़के उसे रेस्क्यू कर तराई पूर्वी वनप्रभाग के जंगल में छोड़ दिया गया था लेकिन आज गुरुवार की देर रात्रि फिर भालू के आगमन से लोगों में दहशत व्याप्त है तथा मिल के कर्मचारी भालू को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलव है कि स्लीपर फैक्ट्री में कंक्रीट के स्लीपर बनने के बाद उन पके स्लिपरों को बड़े-बड़े तालाबों में डाल कर ठंडा किया जाता यहां पर पर्याप्त पानी होने के चलते माना जा रहा है कि यह भालू जंगलों से पानी की तलाश करते-करते रात्रि में फैक्ट्री के इन तालाबों पर आ कर अपनी प्यास बुझाने का प्रयास कर रहे हैं ।।

Ad
To Top