पहाडो मे दो दिने से हो रही बर्फबारी के बाद सोमवार को दोपहर बाद बर्फबारी थम गई है। क्षेत्र मे हुई बर्फबारी के बाद कडाके के ठंड हो रही है। औली मे दो दिने से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद दो फिट से अधिक बर्फ जम गई है। बर्फबारी के चलते जोशीमठ बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग हनुमान चटृी से उपर बंद पडा है।
दिसम्वर जनवरी माह मे पहाडो मे बर्फबारी न होने से पहाड बर्फ विहीन पडे थे लेकिन इस वर्ष फरवरी माह मे हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर से पहाड बर्फ से ढक गये है। बर्फबारी होने से किसानो के चहरे की रोनक भी लोट आई है वही औली मे हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगो को के चेहरे की रोनक भी लोट आई है, व्यवसायो की उम्मीद है कि जल्द ही औली पर्यटको से गुलजार होगा। सोमवार केा दोपहर बाद मौसम साफ होने से धूप खिली जिसके बाद लोगो को ठंड से राहत मिली।