ठाटा में प्रातः भ्रमण के दौरान जनता की समस्या सुनते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चंपावत-:”गांव चलो अभियान” अंतर्गत सीमांत क्षेत्र के ग्राम ठाटा (वि0ख0 लोहाघाट) दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार की सुबह प्रातः भ्रमण पर निकाल कर स्थानीय जनता की बात सुनी तथा कई लोगों ने ज्ञापन दे करके समस्या का समाधान की गुहार लगाई जिस पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रात भ्रमण के दौरान अनेक समस्याओं का समाधान किया इस दौरान श्री धामी से उनके पुराने परिचित भी मिले जिनके साथ उन्होंने जनपद के
विकास को लेकर विचार विमर्श भी किया। इससे पूर्व श्री धामी द्वारा गांव में बने होमस्टे में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों को स्वरोजगार का संदेश देकर रात्रि चौपाल लगा लोगों से रूबरू हुए।*