रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड पर रीमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट कुसम्ही रेलखंड में सात अगस्त से 30 अगस्त तक पूर्व नान इंटरलॉकिंग मरम्मत संबंधी विकास कार्य की अवधि को 5
सितंबर तक बढ़ाने के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली कई गाड़ियां प्रभावित होगी जिसके चलते 23 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है इसी के साथ ही काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का 30 अगस्त से 4 सितंबर तक काठगोदाम से 2 घंटे विलंब से ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर छावनी में चल रहे यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन स्थापित किये जाने हेतु प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य में अवधिवर्द्धन 5 सितम्बर, 2023 तक किया गया है जिसके फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगाः-
रि-शिड्यूलिंग
गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को 30 अगस्त, 2023 से 4 सितम्बर, 2023 तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 120 मिनट रि-शिड्यूल करके चलाया जायेगा। यह गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से वर्तमान समय 21.50 बजे के स्थान पर 23.50 बजे प्रस्थान करेगी।
निरस्तीकरणः-
गाड़ी संख्या 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 1 सितम्बर, 2023 से 4 सितम्बर, 2023 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 1 सितम्बर, 2023 से 4 सितम्बर, 2023 तक निरस्त रहेगी।
विशेष गाड़ी संख्या 09451 गाँधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 9 सितम्बर, 2023 को निरस्त रहेगी।
विशेष गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गाँधीधाम एक्सप्रेस 4 सितम्बर, 2023 को निरस्त रहेगी।