उत्तर प्रदेश

दुखद(उत्तराखंड) सेना का जवान शहीद,गांव में शोक की लहर ।।

उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। चमोली जनपद के कड़ाकोट पट्टी के चिरखुन (नारायणबगड) गांव निवासी 20 गढ़वाल रायफल के जवान कीरत सिंह जी जम्मू कश्मीर में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी का बयान भू- कानून. मूल स्वरूप को बनाए रखने में होगा सहायक सिद्ध।

कीरत सिंह की सगाई हो गईं थीं और उनके घर में शादी की तैयारी चल रही थी।

कीरत सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण वीर गति को प्राप्त हुए, इससे शहीद के परिवार और गांव मे शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(हल्द्वानी) स्कूल संचालक की हदयघात से मौत।।

कीरत सिंह रावत साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे, वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी। कुछ दिनों से वे बीमार थे, उनका दिल्ली के सेना अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां 22 अप्रैल को उपचार के दौरान जवान का निधन हो गया।

To Top
-->