उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां दो जनपदों में भारी वर्षा की संभावना. ऑरेंज अलर्ट.रहे सतर्क।।

Uttrakhand city news Dehradun मौसम पूर्वानुमानः राज्य के सभी जनपदों के अधिकाँश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग में नारंगी चेतावनी जारी करते हुए राज्य के देहरादून, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
इसके अलावा राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने. वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग में Manual-Mohkampur-32.9mm, Pantnagar-11.8mm, Mukteshwar-3.6mm, Tehri-0.2mm, Jollygrant-6.8mm
Asharori: 30mm, Bajpur: 26mm, Kosani: 24mm, Ramnagar: 23.5mm, Gular Bhoj: 22.5mm, Nainital: 14mm, Chamoli: 9.5mm, Hatibharkala: 9.5mm, Jollygrant: 6.5mm, Mana : 6mm, Bhainsiya Chhana: 5.5mm, Champawat: 5mm, Devidhura: 5mm, Ukhimath: 4.5mm, Bageshwar: 4.5mm, Garud: 4.5mm, Lohaghat: 4.5mm, Mukteshwar: 4mm, Kanda: 3.5mm, Takula: 2.5mm, Chorgalia: 2.5mm, Tanakpur: 2.5mm, Pancheshwar: 2.5mm, Ucost: 2.5mm, बरसात रिकार्ड की है।

Ad
To Top