Uttrakhand city news Dehradun मौसम पूर्वानुमानः राज्य के सभी जनपदों के अधिकाँश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग में नारंगी चेतावनी जारी करते हुए राज्य के देहरादून, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
इसके अलावा राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने. वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग में Manual-Mohkampur-32.9mm, Pantnagar-11.8mm, Mukteshwar-3.6mm, Tehri-0.2mm, Jollygrant-6.8mm
Asharori: 30mm, Bajpur: 26mm, Kosani: 24mm, Ramnagar: 23.5mm, Gular Bhoj: 22.5mm, Nainital: 14mm, Chamoli: 9.5mm, Hatibharkala: 9.5mm, Jollygrant: 6.5mm, Mana : 6mm, Bhainsiya Chhana: 5.5mm, Champawat: 5mm, Devidhura: 5mm, Ukhimath: 4.5mm, Bageshwar: 4.5mm, Garud: 4.5mm, Lohaghat: 4.5mm, Mukteshwar: 4mm, Kanda: 3.5mm, Takula: 2.5mm, Chorgalia: 2.5mm, Tanakpur: 2.5mm, Pancheshwar: 2.5mm, Ucost: 2.5mm, बरसात रिकार्ड की है।