उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग)कुछ गाड़ियां होगी निरस्त.तो कुछ होगी शॉर्ट टर्मिनेट. इस स्टेशन पर इन गाड़ियों का होगा ठहराब. यात्रा से पहले रहे अपडेट.नहीं तो हो सकती है परेशानी ।।

रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के सरसावा स्टेशन पर निम्न गाड़ियों का 01 मिनट का ठहराव 08 से 10 मार्च, 2024 तक निम्नवत् प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

  • 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 01.07 बजे पहँुचकर 01.08 बजे
    छूटेगी।
  • 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 07.22 बजे पहँुचकर 07.23 बजे छूटेगी।
  • 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 10.38 बजे पहँुचकर 10.39 बजे छूटेगी।
  • 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 10.38 बजे पहँुचकर 10.39 बजे छूटेगी।
  • 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 10.52 बजे पहँुचकर 10.53 बजे छूटेगी।
  • 14618 अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 12.24 बजे पहँुचकर 12.25 बजे छूटेगी।
  • 15011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 12.57 बजे पहँुचकर 12.58 बजे छूटेगी।
  • 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 14.29 बजे पहँुचकर 14.30 बजे छूटेगी।
  • 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 20.47 बजे पहँुचकर 20.48 बजे छूटेगी।
  • 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 19.09 बजे पहँुचकर 19.10 बजे छूटेगी।
  • 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 19.23 बजे पहँुचकर 19.24 बजे छूटेगी।
  • 14673 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 19.23 बजे पहँुचकर 19.24 बजे छूटेगी।
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 19.32 बजे पहँुचकर 19.33 बजे छूटेगी।
  • 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर हरिहर एक्सप्रेस सरसावा स्टेषन पर 23.17 बजे पहँुचकर 23.18 बजे छूटेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना खण्ड पर इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इंटरलाॅक, नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
    निरस्तीकरण-
  • बलिया से 01 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • शाहगंज से 02 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • बलिया से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • शाहगंज से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • दोहरीघाट से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05477 दोहरीघाट-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • मऊ से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05478 मऊ-दोहरीघाट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन-
  • अजमेर से 26 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस निर्घारित मार्ग मऊ-इंदारा-फेफना-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव बलिया स्टेशन पर नहीं होगा।
  • किशनगंज से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निर्घारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव मऊ एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • छपरा से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निर्घारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, मुहम्दाबाद, सठियावं, आजमगढ़, सरायमीर एवं खोरासन रोड स्टेशनों पर नही होगा।
  • वाराणसी सिटी से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निर्घारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-इंदारा-फेफना-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर एवं फेफना स्टेशनों पर नही होगा।
    पुनर्निर्धारण-
  • बलिया से 28 फरवरी, 2024 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी बलिया से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • वाराणसी सिटी से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती.....

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  • छपरा से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी भटनी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी भटनी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
    गाड़ियों का नियंत्रण-
  • सूरत से 23, 25 फरवरी एवं 01 मार्च, 2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • सूरत से 26 एवं 29 फरवरी,2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 24 एवं 26 फरवरी, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • दादर से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
To Top