जनपद में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु ने थाने और चौकी प्रभारियों के तबादले किये। द्वाराहाट के थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव को रानीखेत प्रभारी बनाया गया है।
जबकि थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार को थानाध्यक्ष द्वाराहाट बनाया गया है। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह थानाध्यक्ष चौखुटिया बनाया गया है। एसआई विजय सिंह को एसओजी अल्मोड़ा से थानाध्यक्ष दन्या बनाया गया है। बलवीर सिंह चौकी प्रभारी जागेश्वर से चौकी प्रभारी ताड़ीखेत, राजेंद्र कुमार प्रभारी चौकी बग्वाली पोखर से प्रभारी चौकी धारानौला, दिनेश सिंह को प्रभारी चौकी धारानौला से प्रभारी चौकी बग्वाली पोखर ट्रांसफर किया गया है। अल्मोड़ा न्यूज़