उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) काठगोदाम से जैसलमेर तक चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग बदला.अब चलेगी इस मार्ग से।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के सायन स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम घोषित. ऐसे करें आवेदन ।।

गाड़ियों को मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-

  • जैसलमेर से 29 मई से 07 अगस्त,2024 तक चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव फुलेरा, नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस, रेनवाल स्टेशनों पर होगा।
  • काठगोदाम से 28 मई से 06 अगस्त,2024 तक चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव रेनवाल, रिंगस, श्री माधोपुर, नीमा का थाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशनों पर होगा।
To Top