में,
- मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
- अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
- समस्त प्रमुख सचिव / सचिव उत्तराखण्ड शासन।
- मण्डलायुक्त,
गढ़वाल / कुमायूँ मण्डल।
- पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ।
- समस्त जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड।
विषय : General Elections to House of the People (Lok Sabha), 2024 and State Legislative Assemblies in the States of Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Odisha and Sikkim, and certain bye-elections-Lifting of Model Code of Conduct-reg.
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषयक भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 437/6/1/ECI/INST/FUNCT/MCC/2024 दिनांक 06 जून, 2024 (प्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त के संबंध में लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट संख्या-ECI/PN/23/2024 दिनांक 16 मार्च, 2024 के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहित प्रभावी हो गयी थी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना परिणाम घोषित किये गये जाने के फलस्वरूप आयोग द्वारा अपने उपरोक्त सन्दर्भित पत्र दिनांक 06 जून, 2024 के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दिनांक 06 जून, 2024 को आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो गयी है।
अतः आयोग के उक्त दिशा-निर्देशों से अपने अधीनस्थ समस्त विभाग / कार्यालयों आदि को निर्देशित करने का कष्ट करें।
संलग्नक : यथोपरि।
भवदीय,
Signed by Vijay Kumar Jogdande Date: 06-06-2024 19:28:46
(डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे) अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड ।
संख्या-3235/XXV-07/2024 तद्दिनांकित ।
प्रतिलिपिः- महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड को आयोग के उक्त सन्दर्भित पत्र दिनांक 06 जून, 22024 की प्रति सहित इस आशय से प्रेषित कि कृपया उक्त सूचना सभी सम्बन्धितों के संज्ञानार्थ प्रेस नोट के माध्यम से प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से निःशुल्क प्रकाशित / प्रसारित करने का कष्ट करें।
संलग्नक : यथोपरि।
(डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे) अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी,
उत्तराखण्ड