उत्तर प्रदेश

(खुशखबरी) अब इस स्टेशन से वाराणसी तक जाएगी एक्सप्रेस ट्रेन, सांसद ने आज हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना,लंबी दूरी की ट्रेन चलने से यात्रियों में खुशी माहौल।।

रेलवे ने यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए वाराणसी तक नियमित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद ने आज रवाना किया पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बहराइच स्टेशन पर आज सांसद (लोक सभा) बहराइच अक्षयबर लाल के कर कमलों द्वारा प्रातः 05ः15 बजे बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बहराइच-गोंडा खंड पर आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य के पश्चात बहराइच स्टेशन से लम्बी दूरी के लिये गाड़ियां चलाई जाये। रेल मंत्रालय द्वारा वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर बहराइच स्टेशन तक संचलन की स्वीकृति प्रदान की गयी। बहराइच स्टेशन से चलने वाली यह पहली लंबी दूरी की गाड़ी है, जिसके संचलन से भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन के माध्यम से वाराणसी शहर से जुड़ गया है। सांसद एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियांे तथा उपस्थित भारी संख्या में रेल यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस उल्लासपूर्ण क्षण को साझा करते हुए सांसद श्री अक्षयबर लाल ने इस ट्रेन के साधारण कोच में बहराइच से पयागपुर स्टेशन की यात्रा की ।इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन के पहले दिन बहराइच स्टेशन से कुल 144 यात्री सवार हुए।
विदित हो कि रेलवे प्रशासन द्वारा मार्ग विस्तार के उपरांत यह गाड़ी प्रतिदिन निम्न समय सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से 14.10 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 20.20 बजे तथा पयागपुर से 21.00 बजे छूटकर बहराइच 21.45 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी बहराइच स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर पयागपुर से 05.46 बजे तथा गोण्डा से 06.50 बजे छूटकर वाराणसी 13.40 बजे पहुॅचेगी। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय एवं ठहराव यथावत रहेगा। लखनऊ /बनारस/ बहराइच न्यूज़

To Top