उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) चोरी की चार बोतल जॉनी वॉकर गोल्ड लेवल रिजर्व ब्लैंडिड स्कॉच व्हीसकी के साथ दो गिरफ्तार।।

चोरी गए माल के साथ थाना जीआरपी काठगोदाम ने दो को किया गिरफ्तार ।
काठगोदाम-: बीते सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली के चोरी किए जाने को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से जॉनी वॉकर गोल्ड लेवल रिजर्व ब्लैंडिड स्कॉच व्हीसकी की चार बोतलों को बरामद कर दोनों का चालान कर दिया है पकड़े गए युवकों की पहचान रोशन कुमार पुत्र लखन प्रसाद निवासी- अशोक नगर थाना कंकड़बाग ,पटना बिहार उम्र- 27 वर्ष, कुमार गौतम पुत्र वीरेंद्र कुमार शाह निवासी- मोहल्ला काली बेदी थाना रोसरा समस्तीपुर, बिहार, उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच सं0-10 से एक प्लास्टिक की थैली मय सामान चोरी हो गया था जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना जीआरपी काठगोदाम पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 11/2024 धारा-380, 411, 34 भादवि के रूप में दर्ज करते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर कैंची धाम मंदिर के पास मय जॉनी वॉकर गोल्ड लेवल रिजर्व ब्लैंडिड स्कॉच व्हीसकी की 4 बोतल कीमत लगभग- दस हजार रुपए ,आईफोन का एक पावर बैंक कीमत लगभग- 3000 रुपए, एक जींस व एक शर्ट एवम इस्तेमाल किये हुए कुछ कपड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेश कोहली थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार थाना जीआरपी काठगोदाम, कांस्टेबल जीआरपी मनोज लिंगवाल आदि थे।

To Top