उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब इस जनपद में 14 अप्रैल को भी बंद रहेंगी देशी और विदेशी मदिरा की दुकानें।।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के समय जहां देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं वही जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी किया है कि डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने हेतु मैं धीराज सिंह गर्ज्याल, जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार एतद्द्वारा आदेश पारित किया है कि दिनांक 14.04.2024 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी / विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, एफ०एल० 6 सम्मिश्र बार अनुज्ञापन, एफ०एल० 7 रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञापन, एफ०एल० 9/9ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग के अनुज्ञापन पूर्णतयः बन्द रहेगें। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा। हरिद्वार न्यूज़

Ad
To Top