अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) पंतनगर विश्वविद्यालय की इन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां में हुआ बदलाव. अब इस तिथि को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा।।ll

पंतनगर विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां विश्वविद्यालय की स्नातक व एमसीए की प्रवेश परीक्षा की तिथियां में बदलाव हुआ है अब 16 जून को यह परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (उत्तराखंड) रात में निकले जरूरतमंदों का हाल-चाल जानने सीएम धामी. बांटें जरूरत मंद को कंबल।।

पन्तनगर-: पन्तनगर विश्वविद्यालय की स्नातक व एमसीए की प्रवेश परीक्षा की तिथि को बदल दिया गया है। अब स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में बी.एससी. आर्नस (एग्रीकल्चर), बी.वी.एससी. एंड ए.एच., बी.एफ.एससी., बी.टेक. (फूड टेक्नालाॅजी), बी.एससी. आर्नस (कम्यूनिटी साइंस) और बी.टेक. (बायोटेक्नालाॅजी) तथा मास्टर आॅफ कम्प्यूटर एप्लीकेषन (एम.सी.ए.) की प्रवेष परीक्षा की तिथि को 16 जून को निर्धारित कर दिया गया है। पहले परीक्षा की तिथि 9 जून को निर्धारित की गई थी। मास्टर्स व पीएच.डी. की प्रवेष परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 8 जून को ही आयोजित की जायेगी। विस्तृत जानकारी विष्वविद्यालय की वेबसाइट www.gbpuat.ac.in अथवा प्रवेष पोर्टल www.gbpuat.org.in पर देखी जा सकती है

Ad
To Top