उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त. मकानों और दुकानों में घुसा मलवा।।।

मौसम विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान में उत्तरकाशी और पौड़ी जनपदों में भारी बरसात की संभावना व्यक्ति की गई थी इसके बाद उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में भी अतिवृत्ति के चलते भारी नुकसान होने की खबर है भारी बरसात होने के चलते यहां का जनजीवन अस्थि व्यस्त हो गया मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक पुरोला ने बताया कि पुरोला बाजार में अत्यधिक वर्षा होने के कारण समय लगभग सांय 6:00 बजे को नगर पंचायत पुरोला द्वारा निर्मित लगभग 20 दुकानों कपडे,मोबाइल ,जूते, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन जूस ,ट्रेलर, मटन, रेस्टोरेंट, आदि की दुकानो के अंदर मोरी रोड का बरसाती पानी के साथ मलवा घूसने के कारण दुकानदारों की समान को क्षति पहुंची है राजस्व उप निरीक्षण जांच पड़ताल में जुटे हुए है । अन्य किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुयी है। उत्तरकाशी न्यूज़।

Ad Ad
To Top