हल्द्वानी
नैनीताल जिले के 630 मतदान केंद्र में होंगे 1010 मतदेय स्थल
140 शहरी और 490 ग्रामीण मतदान केंद्र होंगे जबकि 413 शहरी और 597 मतदेय स्थल (बूथ) होंगे
अपर जिला अधिकारी/नोडल अधिकारी आदर्श आचार सहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने हेतु जनपद की 6 विधानसभाओं में 630 केंद्र और 1010 मतदेय स्थल (बूथ) बनाएं गए हैं। 630 मतदेय केंद्रों में 140 शहरी और 490 केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं।
शहरी मतदान केंद्रों में विधानसभा लालकुआं में 11, भीमताल में 4, नैनीताल में 23, हल्द्वानी में 49, कालाढूंगी में 34 औऱ रामनगर में 19 केंद्र स्थल है। इसी प्रकार ग्रामीण मतदान केंद्रों की बात करें तो लालकुआं में 71, भीमताल में 145, नैनीताल में 113, कालाढूंगी में 83 औऱ रामनगर में 78 केंद्र बनाएं गए हैं।
6 विधानसभाओं के अंतर्गत शहरी में 413 और ग्रामीण में कुल 597 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं।