उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)मौसम विभाग का इन जनपदों में भारी बरसात का येलो अलर्ट. इन जनपदों में रहेगी राहत ।।

देहरादून -:मौसम विभाग ने तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून जनपद में इन 3 घंटों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से 9:00 तक या पूर्वानुमान जारी किया है इसके अलावा कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है तथा शेष जनपदों में मौसम आंशिक रहेगा इसके अलावा मौसम विभाग ने धारचूला में 54 गूलरभोज में 30.5 नारायण आश्रम में 23 कालसी में 18 जौलजीबी में 14.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है ।
वहीं मौसम विभाग में नैनीताल. चंपावत. बागेश्वर .पिथौरागढ़. पौड़ी. देहरादून. टिहरी गढ़वाल. जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने बरसा के तीव्र से अति तीव्र बरसा होने की संभावना मौसम विभाग में कही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 20 अगस्त तक इन क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है जबकि अल्मोड़ा.उधमसिंह नगर.हरिद्वार. रुद्रप्रयाग. चमोली.उत्तरकाशी.जनपदों में मौसम विभाग ने बड़ी राहत की खबर दी है इन क्षेत्रों में मौसम का कोई भी पूर्वानुमान नहीं जारी किया है जिससे पिछले कुछ दिनों से इन जनपदों में आपदा के दौरान हुई भारी क्षति के बाद कुछ राहत इन क्षेत्रों को मिलने से एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियान में बड़ी सफलता मिलेगी।।

To Top