उत्तरकाशी

(हल्द्वानी)जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी की टॉपर मंजिल ने जनपद में पांचवां स्थान पाकर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, अन्य छात्राओं का भी बेहतर प्रदर्शन ।।

Ad

जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी की टॉपर मंजिल ने जनपद नैनीताल में पांचवां स्थान पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

हल्द्वानी

सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में जेंस हल्द्वानी के छात्र -छात्राओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। मंजिल ने 98.6% अंक अर्जित कर अपने विद्यालय में टॉप और जनपद नैनीताल में पांचवां, हल्द्वानी शहर में तीसरा एवं लालकुआं क्षैत्र के प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अविभावक, श्रेत्र व जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) फोड़ रहे थे पटाखा, पुलिस ने मॉडिफाईड साइलेंसरो पर चला दिया बुलडोजर ।।

इसके साथ ही ऐशना अग्रवाल 96.0% द्वितीय स्थान, श्रृष्टि गोयल 95.8% तृतीय स्थान,दीक्षा मिश्रा 93% चतुर्थ स्थान,अमन तिवारी 92.2% पंचम स्थान, रोहित पलरिया 92.2% पंचम स्थान,सेजल राणा ने 91.0% अंक प्राप्त कर षस्टम स्थान प्राप्त किया।

उपरोक्त मेधावी छात्रों को स्कूल परिसर में मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जय अरिहंत ग्रुप के चेयरमैन श्री अक्षत जैन ने सफलता के लिए मेधावी छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों एवं उपप्रधानाचार्य दीपशिखा पंत शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।मौके पर उपप्रधानाचार्या दीपशिखा पंत ने उपरोक्त सफलता के लिए अपनी टीम के योग्य कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित कर इस मंजिल को प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल करने का आव्हान किया।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई) बिंदुखत्ता के भास्कर आईआईटी रुड़की में करेंगे एम-टेक।।

मेधावी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अनुभवी गुणी गुरुजनों को दिया। उक्त छात्र छात्राओं ने बड़े होकर गणित के प्रोफेसर और चार्टेड अकाउंटेंट आदि बनने की इच्छा जताई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम ने पांच अधिकारियों का रोका वेतन ।।

प्राचार्य बी.एड. विभाग डॉ. डी.एस. रौतेला ने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस अभूतपूर्व सफलता का कारण की स्कूल की नवाचार एवं गुणवत्तापरक शिक्षा को बताया।

इस अवसर पर जय अरिहंत ग्रुप के सचिव अभिषेक जैन ने उक्त मेधावी छात्र छात्राओं बधाई दी और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

To Top