उत्तराखण्ड

दु:खद-: इंटर्नशिप कर रही नर्स.नशे के कारोबार में उतरी.किया अपना जीवन बर्बाद. गिरफ्तार ।।

देहरादून-:एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. और जीआरपी टीम ने प्रातः रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की कीमती स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्करको गिरप्तार करने में सफलता पाई है पकड़ी गई नशा तस्कर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में नर्स की इंटरशिप कर रही थी टीम ने पकड़ी गई नशा तस्कर से 96 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब संसद में उठा हल्द्वानी. रुद्रपुर. टनकपुर. लालकुआं. रामनगर मेट्रो ट्रेन चलाने जाने की मांग ।।

सोमवार को एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना जी आर पी जनपद देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से थाना जी आर पी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

To Top