उत्तर प्रदेश

(देहरादून)शिवगंगा एन्क्लेव में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी. वन विभाग ने लगाया पिंजरा।।

शिवगंगा एन्क्लेव में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी

वन विभाग ने लगाया पिंजरा

देहरादून। शिवगंगा एनक्लेव, डांडालखौड़ में लगातार बाघ की चहलकदमी बनी हुई है जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी के निर्देश पर केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसाईयों को मिली बड़ी राहत,हो रही है राहत राशि वितरित।।

इस विषय में शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिन के समय भी कालोनी में बाघ चहलकदमी कर रहा है सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम एसडीओ डा. उदय गौड़
के साथ मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गज़ब) यहां आंगनबाड़ी केंद्र में मिला बड़ा गड़बड़ झाला.राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मोनिटर ने पकड़ा मामला.माना गंभीर, आंगनवाड़ी केंद्र का किया दौरा।।

वन विभाग की टीम ने बाघ के मुमेंट को चैक करने के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ एक स्थान पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया।

Ad
To Top