देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 2 मार्च तक मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 2 मार्च को 3000 मी या उससे
अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है इसके अलावा मौसम विभाग ने 27 फरवरी को राज्य में कहीं-कहीं गरजन के साथ
आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा होने की संभावना जताई है।
सोमवार को एकाएक बदले मौसम के मिजाज के बाद मंगलवार को भी राज्य में बरसात का दौर जारी है तथा हरिद्वार. उधमसिंह नगर. नैनीताल. चंपावत.अल्मोड़ा. बागेश्वर. पिथौरागढ़. पौड़ी .देहरादून. टिहरी .रुद्रप्रयाग. चमोली. उत्तरकाशी. जनपदों में बरसात हो रही है जबकि उत्तरकाशी चमोली क्षेत्र में बर्फबारी के नजारे देखने को मिले हैं मौसम विभाग ने 28 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने तथा एक मार्च को भी राज्य में हल्की बरसात होने की संभावना व्यक्त की है
मौसम विभाग ने 12:30 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, एवं पिथौरागढ़ ,जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा जान माल की हानि होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने इसके अलावा देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल, अल्मोड़ा ,चंपावत, उधम सिंह नगर, तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग ने पौड़ी, हरिद्वार, तथा देहरादून, के मैदानी क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।।