उत्तराखंड में जोखिम भरे पर्यटन पर्यटन व्यवसाय का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है तथा इस पर्यटन के चलते लोग दूर-दूर से आकर हर क्षेत्र में अलग तरीके से छाप छोड़ते हैं लेकिन कभी-कभी यह जोखिम जान पर भी भारी पड़ जाता है लेकिन इस सब के बीच देशभर से आने वाले पर्यटक यहां पर्यटन का पूरी तरह से लुत्फ उठाते भी हैं अभी बीते दिनों ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटकने के चलते पर्यटक जंगल में गलत राह चले गए थे जिसको एसडीआरएफ और पुलिस ने 5 पर्यटकों को सुरक्षित रूप से निकाला। मामला जनपद देहरादून-कोटि ढलानी में जंगल का है जहां ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके 05 लोग,को SDRF ने देर रात ढूंढ कर सुरक्षित निकालने में सफलता पाई है ।
कल देर रात्रि डी सी आर देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में 05 लोग ट्रैकिंग करने गए थे, जो रास्ता भटक जाने के कारण जंगल में कही खो गए है।
उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात्रि ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुच गई।
SDRF रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगों को ढूंढ लिया गया। तत्पश्चात पांचो को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए सकुशल थाना सहसपुर पहुँचाया गया।
ढूंढ कर लाये गए लोगों की पहचान यश चौधरी सन ऑफ नरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर,तरुणा तोमर सन ऑफ श्री सहदेव सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर,सूरज सिंह सन ऑफ संतोष सिंह उम्र 20 वर्ष बोखरा स्टील सिटी झारखंड ,प्रवीण सिंह सन ऑफ जसपाल सिंह, उम्र 18 वर्ष करणप्रयाग चमोली,अंकिता सन ऑफ जसपाल उम्र 20 वर्ष करणप्रयाग चमोली के रूप में हुई अपने आप को सुरक्षित पाने के बाद ट्रैकरो ने एसडीआरएफ का आभार जताया।
