उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:दिवाली के शोर में कर रहे थे लीसे की तस्करी, डौली रेंज वन कर्मियों की बड़ी कार्रवाई,लीसे से भरा वाहन वन कर्मियों ने पकड़ा,अपराधी फरार ।।

हल्द्वानी-: बाजारों में दीपावली की धूम और आतिशबाजी के शोर के बीच जब सभी लोग दीप पर्व मनाने में व्यस्त थे वही वन्य तस्करी मे लिप्त तस्कर अपने मंसूबों को अंजाम देने में ताकत लगाए हुए थे लेकिन वन विभाग का प्रयास में वह तस्कर सफल नहीं हो पाए वन विभाग की गस्ती टीम ने पहाड़ से लीसा (बिरोजा) की तस्करी कर रहे वाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की इस बीच मौके का फायदा उठा कर लीसा तस्कर फरार होने में सफल हो गए दिनदहाड़े हुई इस बड़ी घटना के दौरान जब वन विभाग की टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 380 कनस्तर लीसा बरामद हुआ।
वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज नवीन पवार ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई गई थी जहां मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 380 कनस्तर लीसा हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से बरामद हुआ जब वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया जहां पीछा कर वन विभाग की टीम द्वारा शांतिपुरी वन विभाग चेक पोस्ट से 2 किलोमीटर आगे गोकुल नगर क्षेत्र में पकड़ा गया इस दौरान मौका पाकर लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे। टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की गई तो उसमें 380 टीन अवैध रूप से लीसा भरा हुआ था।
वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर लालकुआं रेंज में ट्रक को सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए 65 कुंतल लीसे की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास बताई जा रही है।
उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि लीसा को पहाड़ से तस्करी कर उत्तर प्रदेश को ले जाया जा रहा था। पूरे मामले में वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ तस्करों की तलाश की जा रही है
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी,वन दरोगा संदीप सूंठा,दिनेश पंत, सतेन्द्र नाथ दुबे , राजेंद्र सिंह लटवाल , शाहिद बेग मनोहर जोशी, अर्जुन भाकुनी नंदू जोशी, सोनू कार्की आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top