क्राइम

ब्रेकिंग-:महिला पीआरडी जवान का दुर्व्यवहार खुद को चैनल में बंद कर दे रही थी इस तरह से धमकी।

Ad

गोपेश्वर चमोली
वृद्धआश्रम गोपेश्वर में बुजुर्गों के साथ मारपीट करने वाली उनको ताले में बंद रखने वाली महिला पीआरडी कर्मचारी ने खुद को चैनल गेट के अंदर बंद कर वृद्धआश्रम की प्रभारी कुसुमलता सहित ताले में बंद लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी के आरोपित पीआरडी महिला बबिता को समझाए जाने पर उन्हें भी मारने की बात कही गई और महिला कर्मचारी समाज कल्याण कुसुमलता डिमरी को मारते हुए वीडियो में दिखाई दे रही हैं।
इतना ही नही आरोपित पीआरडी महिला कर्मचारी द्वारा वीडियो बनाने वाले शख्स को भी मारने की धमकी दी जा रही है और बार बार वो कह रही हैं कि मुझे ड्यूटी दी जाए जबकि महिला पीआरडी की 6 महीने की ड्यूटी इस वृद्धाश्रम में 19 सितम्बर को समाप्त हो गई है।


19 सितम्बर को 6 महिने की ड्यूटी खत्म होने के बावजूद महिला पीआरडी कर्मचारी वहां से जाने को तैयार नही हैं और वहां रहकर महिला प्रभारी कुसुमलता, कमर्चारी मनोज , अरुण व आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मारपीट करती है उन्हें कमरे में बंद कर देती हैं, और हाथ पैर काटने की धमकी देती हैं। पहले भी राह चलते लोगो के साथ बिना बात मारपीट कर चुकी हैं इनकी कई शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं पर इस और ध्यान नही दिया गया कभी।
CDO चमोली के समक्ष भी महिला पीआरडी बबिता द्वारा बदतमीजी की गई जिसके चलते महिला के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है व महिला के परिजनों को गोपेश्वर बुलवाकर महिला को उनके साथ गांव भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है सभी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही है जिसके चलते वह सभी के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं।

To Top