शासन ने आगामी शीतकालीन शैक्षिक सत्र को देखते हुए बच्चों के स्कूलों में आने और जाने का टाइम टेबल निर्धारित कर दिया है जिसके तहत अब निम्न समय अनुसार उत्तराखंड राज्य के स्कूलों में अक्षय संचालित की जाएंगी
विषयक शासनादेश सं0-896 / XXIV-2 / 09/25 (36) / 2009 दिनांक 04 नवम्बर, 2009 एवं शासनादेश सं0-741/XXIV – नवसृजित / 18-25 (06) / 2009-TC दिनांक 28 अगस्त, 2018 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा निम्नानुसार विद्यालय संचालन की समय अवधि निर्धारित की गयी है

(ग्रीष्मकालीन)
विद्यालय
01 अक्टूबर से 31 मार्च, तक प्रातः 09:15 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक 01 जुलाई से 31 मार्च, प्रातः 09:15 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक
विद्यालय ऊँचाई
| 5000 फीट अथवा उससे कम 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 07:45 बजे से अपराहन 01:00 बजे तक 01 अप्रैल से 30 जून तक प्रातः 07:45 बजे अपराह्न 01:00 बजे तक
5000 फीट से अधिक ऊँचाई
दिन के (शीतकालीन)
अतः उक्त शासनादेशों की छायाप्रति संलग्न करते हुये निर्देशित किया जाता है कि प्रारम्भिक स्तर के विद्यालयों का संचालन अवधि उक्त शासनादेशों में दिये गये प्राविधानों के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।
