उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:झोलाछाप डॉक्टर ने ली युवक की जान, परिवार में कोहराम

Ad

ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र के शीशमझाड़ी में एक झोलाछाप डाक्टर के पास सीने के दर्द को लेकर पहुंचे युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को शीशम झाड़ी निवासी सुनील सीने दर्द को लेकर पास में स्थित एक क्लीनिक संचालक के पास पहुंचा, जहां पहुंचकर उसने अपने दर्द के बारे में बताया तो झोलाछाप डाक्टर ने बीमार युवक को दो इंजेक्शन लगा दिए, जिसके बाद घर आकर युवक उल्टी करने लगा और बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उक्त झोलाछाप को बुलाया और पूछा तो झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए और कहा समझ में नहीं आ रहा किसी हॉस्पिटल ले कर जाओ। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन युवक को शहर के अन्य हॉस्पिटलों में ले गए लेकिन तभी डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर परिजनों को लौटा दिया। अंत में परिजन युवक को लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे जहां युवक को मृत घोषित कर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)मिशन मिलेट के तहत राज्य के किसानों की आय में हुई बड़ी वृद्धि ।।

वही मामले की जानकारी देते हुए कैलाश गेट चौकी प्रभारी योगेश पाण्डेय ने बताया कि युवक का पंचनामा भरकर ऋषिकेश एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा

To Top