उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,अवैध खनन में लिप्त तीन वाहन किए सीज, तराई पश्चिमी का है मामला।।

रामनगर-: वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत गठित टीम ने तीन वाहनों को अवैध रूप से वन उप खनिज की निकासी करते हुए पकड़ा।
प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुन्दन कुमार के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे अभियान में वन सुरक्षा दल की टीम को उस समय सफलता मिली जब रात्रि गश्त के दौरान महादेव नगर के समीप बिना वैध अभिवहन पास के उपखनिज को ले जा रहे थे जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक (एक 14 टायरा, एक 12 टायरा व एक 10 टायरा) पकड़ कर हल्दुवा वन परिसर में खड़ा किया । तथा सभी वाहनों को मय उपखनिज के वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया।
वन सुरक्षा दल की टीम में वन आरक्षी अजय कुमार, तरसेम सिंह, मनमोहन सिंह व भूतपूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह बोरा व चालक प्रेम मौजूद रहे।

To Top