उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_यहां सेंचुरी पेपर परिवार ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली, लोगों में जबरदस्त उत्साह ।।

लालकुआ-:
सेंचुरी पल्प एंड पेपर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर धूम मची रही जहां विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए वही राष्ट्र भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ कारखाना परिसर कर्मचारी कॉलोनियों में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ विजय कौल ने इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के स्टाफ एवं कर्मचारी कॉलोनियों के सभी निवासियों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कदमताल कर पेपर मिल 25 एकड़ कॉलोनी तक तिरंगा यात्रा निकाली ।
इस तिरंगा यात्रा में बच्चों एवं महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कारखाने के सुरक्षा जवानों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सेंचुरी स्टाफ कॉलोनी द्वार से प्रारंभ होकर देश भक्ति के नारों के साथ घोड़ानाला वर्कर कॉलोनी होते हुए 25 एकड़ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर से आकर संपन्न हुई।
वही तिरंगा यात्रा के समापन स्थल पर कालोनी वासियों, श्रम संगठन के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन वर्ग के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने सभी से देश की एकता और अखंडता को हर स्थिति में मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में कारखाने के सीईओ विजय कॉल एचआर हेड ए पी पांडे जीएम एचआरएसके बाजपेई जीएमसी एनवायरमेंट नरेश चंद्रा हेमंत राठोर रवि प्रताप सिंह सुमित और पीआरओ भरत पांडे जी उपस्थित थे।

To Top