उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_ उधमसिंह नगर के चार शराब तस्कर भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ ऋषिकेश में गिरफ्तार, स्कॉर्पियो कार बरामद।।

Ad

ऋषिकेश-: पुलिस ने उधम सिंह नगर से स्कॉर्पियो कार से तस्करी कर लाई जा रही 432 लीटर कच्ची शराब के साथ चार शराब गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है शराब कांवड़ मेले में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप निकलने वाली है जिस पर पुलिस ने अमर ज्योति स्कूल के पास भट्टोवाला श्यामपुर से एक स्कॉर्पियो कार नंबर UP32GZ9400 को चेक किया तो उधम सिंह नगर से तस्करी कर लाई जा रही कुल 432 लीटर कच्ची शराब के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैफ अली पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम किशनपुर थाना जसपुर उधम सिंह नगर,सोना सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम टुकड़िया डाम थाना रामनगर जिला नैनीताल, बलजिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम भोगपुर डाम थाना जसपुर उधम सिंह नगर,
बलजीत सिंह पुत्र जंजीर सिंह निवासी ग्राम भोगपुर डाम थाना जसपुर उधम सिंह नगर के रूप में हुई। छापामार टीम में उप निरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर, जगदंबा प्रसाद,कांस्टेबल नीरज, शीशपाल, नंदकिशोर, सचिन राणा,युवराज सिंह आदि थे।

To Top